मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उद्योग बन्धु की बैठक

Dec 31, 2024 - 20:53
 0  4
मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिला उद्योग बन्धु की बैठक

आजमगढ़। मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना की अध्यक्षता में जिला उद्योग बन्धु की बैठक कलेक्टेªट सभागार में सम्पन्न हुई।

बैठक में कौशल प्रशिक्षित युवाओं को स्वरोजगार से जुड़ने हेतु मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान योजना पर विस्तृत चर्चा की गयी, जिससे 15 जनवरी, 2025 तक 100 लाभार्थियों को योजना से लाभान्वित किया जा सके।

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023 के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. की विभागवार समीक्षा की गयी और निर्देश दिया गया कि सभी विभाग अपने-अपने विभाग के अन्तर्गत हस्ताक्षरित एम.ओ.यू. को धरातल स्तर पर क्रियान्वित करने हेतु सभी इन्वेस्टर्स की समस्याओं का त्वरित निस्तारण करायें, ताकि अधिक से अधिक संख्या में परियोजनायें संचालित हो सकें। 

उन्होंने विभिन्न विभागों द्वारा चलायी जा रही रोजगारपरक ऋण योजनाओं एवं भारत सरकारी की महत्वाकांक्षी पी.एम. विश्वकर्मा योजनांतर्गत प्राप्त आवेदन पत्रों के शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर निस्तारित कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने उद्योग विभाग के अन्तर्गत विभिन्न योजनाओं में सी.एम. डैशबोर्ड में आच्छादित योजनाओं में ए$ कटेगरी प्राप्त है, जिसे आगे भी यथावत बनाये रखने के भी निर्देश दिये। निवेश मित्र पोर्टल पर प्राप्त विभिन्न विभागों के प्रकरणों को समयांतर्गत निस्तारित कराये जाने के निर्देश मुख्य विकास अधिकारी द्वारा दिये गये, ताकि जनपद की ई0ओ0 डी0बी0 रैंक सम्मानजनक स्तर पर बनी रहे। 

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बैठक में अनुपस्थित पाये गये अधिकरियों पर नाराजगी व्यक्त की गयी और उनके स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये गये। बैठक में विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियन्ता विद्युत वितरण खण्ड प्रथम अनुपस्थित पाये गये।

बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण चिराग जैन, उपायुक्त उद्योग एसएस रावत, एलडीएम, सहायक निदेशक (सेवा0) सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारीगण एवं व्यापारी/उद्यमी बन्धु उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow