मुख्य विकास अधिकारी ने राजकीय इण्टर कालेज का किया औचक निरीक्षण
सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने विकास खण्ड बर्डपुर में ग्राम पंचायत दुल्हा सुमाली में राजकीय इण्टर कालेज एवं विद्यालय में चल रहे प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत निर्माण कार्य का औचक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान 05 सहायक अध्यापक उपस्थित पाये गये। प्रभारी प्रधानाध्यापक द्वारा बताया गया कि इस शैक्षिक वर्ष से संचालित विद्यायल में 350 बच्चों का नामाकंन है, जिसके सापेक्ष आज 150 बच्चों उपस्थित है। बच्चों की कम संख्या होने पर मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिये कि बच्चांे की उपस्थिति बढाने हेतु अनुपस्थित छात्र-छात्राओं के अभिभावकों से वार्तालाप कर बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि नियमित रूप से अभिभावकों के साथ बैठक आयोजित करें।
उन्होंने विद्यालय में मिड डे मील के अन्तर्गत बने भोजन की गुणवत्ता का परीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने विद्यालय में प्रोजेक्ट अलंकार के अन्तर्गत निर्माण कराये जा रहे पेयजल सुविधा, शौचालय ब्लाक एवं अतिरिक्त कक्ष, प्रयागेशाला तथा पुस्तकालय का भी निरीक्षण। प्रयोगशाला एवं पुस्तकालय का निर्माण कार्य पूर्ण है। सहायक अभियन्ता, सिडको ने बताया कि प्रथम किश्त के सापेक्ष निर्माण कार्य पूर्ण कराते हुए द्वितीय किश्त का मांग पत्र प्रेषित किया गया है। उन्होंने निर्देश दिये कि नियमित रूप से निर्माण कार्यों का स्वयं निरीक्षण कर सामग्री की गुणवत्ता सुनिश्चित करें।
What's Your Reaction?