मोटी तोंद वाले पुलिसकर्मियों को देख भड़के एसएसपी, फिट रहने की दी सलाह
मथुरा। जनपद के तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपनी फिटनेस का बहुत ध्यान रखते है इसी कारण अपने हर काम को कुशलता से अंजाम देते रहते है, जिसका लोहा मथुरा की जनता भी मानने लगी है। हाल के वर्षों में जितने भी कप्तान मथुरा में आए उनमें शैलेश कुमार पांडे ने अपने नाम का सिक्का जमा लिया, बड़े बड़े मामले को अपनी टीम को लीड कर सुलझाए।
पुलिस का प्रत्येक जवान फिट होना चाहिए। यही कारण है कि रोजाना ग्राउंड में परेड कराई जाती है। जिले के प्रत्येक थाना और चौकी से पुलिसकर्मी परेड ग्राउंड पहुंचते हैं और व्यायाम करते हैं। गत दिवस परेड के दौरान एसएसपी शैलेश कुमार पांडेय अधीनस्थों के बाहर निकले पेट को देख भड़क गए। उन्होंने पहले तो सभी को बुलाकर व्यायाम करने की सलाह दी। इसके बाद अधीनस्थों का उत्साह बढ़ाने के लिए वह परेड ग्राउंड में दौड़ने लगे।
एसएसपी ने अधीनस्थों के साथ ग्राउंड के दो चक्कर लगाए। इस दौरान कई अधिकारी ऐसे थे जिनकी पहले ही राउंड में सांस फूल गई। एसएसपी ने सामूहिक रूप से उन्हें रोजाना कसरत करने की सलाह दी।
What's Your Reaction?