श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे सिविल डिफेंस स्वयं सेवक

Jan 1, 2025 - 21:17
 0  20
श्रद्धालुओं की सेवा में जुटे सिविल डिफेंस स्वयं सेवक

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। नियंत्रक नागरिक सुरक्षा एवं जिला अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह के निर्देश पर नववर्ष पर बांके बिहारी मंदिर वृंदावन में श्रद्धालुओं की सेवा में जुटी सिविल डिफेंस के स्वयं सेवक जुटे रहे।  इन स्वयं सेवकों ने पीली जाकट पहनकर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रण करने में पुलिस व मंदिर के गार्डों का सहयोग किया। इस दौरान डीएम व एसएसपी ने भी नववर्ष पर मंदिर में ड्यूटी कर रहे सिविल डिफेंस के कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की।

बता दें कि पिछले सात दिनों से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ रहा है। इसके दृष्टिगत अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे व प्रभारी नागरिक सुरक्षा नागरिक राजेश यादव एवं उप नियंत्रक मुनेश कुमार गुप्ता, सहायक उप नियंत्रक जितेन्द्र देव सिंह के नेतृत्व में पोस्ट वार्डन अशोक यादव की क्विक रिस्पांस टीम एवं  सिविल डिफेंस मथुरा के वार्डन एवं फायर फाइटर बाके बिहारी मंदिर वृंदावन व मंदिर जाने वाले समस्त चौराहों व तिराहों पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियंत्रित करते दिखाई दिए। 

मंदिर परिसर में बाहर से आए सभी श्रदालुओं को किसी भी प्रकार की कोई समस्या ना हो इसको देखते हुए पुलिस एवं प्रशासन के साथ मिलकर सेवाएं करते नजर आए। उसी तरफ एक लड़की जिसका नाम आरती जो फर्रूखाबाद की रहने वाली थी बह अपने परिवार से भीड़ में बिछड़ गई थी। उसको पोस्ट वार्डन अशोक यादव, हेमंत एवं उनकी टीम के द्वारा उसको उसके परिवार से मिलवाया गया।

नागरिक सुरक्षा विभाग मथुरा से डिविजनल वार्डन भारत भूषण तिवारी, डिप्टी डिविजनल वार्डन राजेश कुमार मित्तल, पोस्ट वार्डन अशोक यादव, महेश चन्द, गुलशेर, हेमंत, यतेंद्र, विक्रम राजेंद्र, जीतेश, राकेश, राजेश, विवेक, पवन, अजीत, उमेश, चंद्रपाल आदि वार्डन स्वयंसेवक मौजूद रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow