कलेक्ट्रेट परिसर में स्थापित वाटर कूलर व आरओ का जिलाधिकारी ने किया उद्घाटन

अमेठी। कलेक्ट्रेट आने वाले आंगतुकों को शुद्ध एवं शीतल पेयजल की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कलेक्ट्रेट परिसर में इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर द्वारा सीएसआर के अंतर्गत वाटर कूलर व आरओ स्थापित कराया गया है, जिसका आज जिलाधिकारी संजय चौहान ने फीता काटकर उद्घाटन किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि वाटर कूलर तथा आरओ के लगने से कलेक्ट्रेट आने वाले आंगतुकों को शुद्ध व शीतल पेयजल मिलेगा।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अर्पित गुप्ता, इंडोरामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड जगदीशपुर के सीएसआर हेड मनोज झां सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
What's Your Reaction?






