जिलाधिकारी ने नगर पालिका परिषद बांसी के विभिन्न विकास कार्यों का किया निरीक्षण
सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डॉ0 राजागणपति आर0 ने नगर पालिका परिषद बांसी के आजाद नगर स्थित पोखरे का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, बांसी को निर्देश दिया कि पोखरे का सौन्दर्यीकरण एवं शेष बचे कार्यों को गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण करा लें। उन्होंने 10 मार्च 2025 को पोखरे का उद्घाटन कराने के भी निर्देश दिये।
तत्पश्चात् जिलाधिकारी ने वार्ड प्रताप नगर का निरीक्षण किया। उन्होंने वार्ड में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक कराने के निर्देश दिये। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद बांसी ने अवगत कराया कि प्रताप नगर वार्ड की सीसीरोड एवं नाली शासन से पास हो गयी है। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार टेण्डर प्रक्रिया पूर्ण कराकर शीघ्र ही कार्य प्रारम्भ किया जाये। उन्होंने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण एवं समय से पूर्ण कराया जाये, जिससे आगामी बारिश में जल जमाव न हो।
What's Your Reaction?