जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यालय में जांच के नाम पर होता हैं खेल

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा में जांच के नाम पर खेला किया जा रहा है। जिस तरह से जांच होनी चाहिए उसके तरीके बदल गए हैं जबकि किसी भी प्रकरण में शिकायत होने पर शिकायतकर्ता और जिसके संबध मे शिकायत दर्ज कराई है उसको जांच अधिकारी पत्र लिख कर साक्ष्य सहित एकत्र करता है। शिकायतकर्ता को दूसरे पक्ष से प्राप्त पक्ष को उपलब्ध कराते हुए प्रतिउत्तर दाखिल करने के लिए कहता है। जो शिकायतें सीधे स्पष्ट रूप से संज्ञान में आती है उसमें स्थलीय निरीक्षण आवश्यक होना चाहिए लेकिन जिला विद्यालय निरीक्षक मथुरा कार्यालय द्वारा जो भी जांच अधिकारी बनाया जाता है वह केवल प्रिंसिपल से पक्ष जानकर घुमाव वाली रिपोर्ट देता है।
बताते चलें कि विवादित शहर के एक एडेड माध्यमिक बालिका विद्यालय में पढ़ाना छोड़कर रील बनाने के प्रकरण में टीचर के इंस्ट्राग्राम पर कॉलेज के अंदर की तमाम क्लिपिंग वीडियो लोड हैं जिनको संयुक्त शिक्षा निदेशक आगरा डॉ0 आर0पी0 शर्मा के संज्ञान में लाने पर उन्होंने कहा कि पहले डॉ0 रन सिंह की जांच रिपोर्ट आने दंे। यदि वह जांच में गड़बड़ करते हैं तो उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करी जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे प्रकरण पर उनकी तीखी नजर है और वह स्वयं देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि कॉलेज की प्रिंसिपल सहित रील में जितने भी लोग दिखाई दे रहे हैं, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी।
What's Your Reaction?






