नगर निगम ने कड़ाके की ठंड से मुसाफिरों को बचाने के लिए बनाए अस्थाई रैनबसेरा
मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । बेसहारा लोगों और मुसाफिरों को ठंड से बचाने के लिए नगर निगम ने स्थायी रैन बसेरा तैयार करने के साथ शहर के छह स्थानों पर अस्थायी रैन बसेरा बनाए हैं। इनमें सर्दी से बचाव के सभी प्रबंध किए गए हैं।
नगर आयुक्त के निर्देश पर नगर निगम के निर्माण विभाग ने नगर के अलग-अलग स्थानों पर छह अस्थायी रैन बसेरा बनाए हैं। भूतेश्वर तिराहा, नया बस स्टैंड के समीप, गोवर्धन चौराहा, रेलवे स्टेशन के समीप 2 एवं जिला अस्पताल परिसर में एक रैन बसेरा बनाया गया है। इसके अलावा बंगाली घाट, भूतेश्वर रेलवे स्टेशन एवं नगला कोल्हू में स्थायी रैन बसेरों को तैयार किया गया है। इनमें लोगों को ठंड से बचाव के लिए बेड के साथ ही गद्दे और रजाई उपलब्ध कराए जा रही हैं।
इसके अलावा गैस हीटर लगाए जाएंगे। सभी रैन बसेरों में देखरेख के लिए एक-एक कर्मचारी तैनात किए गए हैं। रैन बसेरा में रजिस्टर रखे गए हैं। इसमें कर्मचारी को सुविधा लेने वालों का नाम और आधार कार्ड नंबर रजिस्टर में अंकित करने के निर्देश दिए हैं।
नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने बताया कि यात्रियों एवं बेसहारा लोगों को ठंड में रात्रि विश्राम के लिए अस्थायी और स्थायी रैन बसेरा बनाए गए हैं। ज्यादा सर्दी होने एवं शीतलहर के समय ठंड से बचाव के लिए गैस हीटर लगाए जाएंगे। रैन बसेरा में सुविधा लेने वालों की वहां रखे रजिस्टर में तैनात कर्मचारी द्वारा एंट्री की जाएगी।
What's Your Reaction?