बंदियों को कराया गया दिव्य महाकुंभ के पवित्र जल से स्नान

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी) । उत्तर प्रदेश सरकार 2025 के इस महाकुंभ को विश्व पटल पर इतिहास के स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज कराने का भरपूर प्रयास करती दिखाई दी और योगी आदित्यनाथ की योजना के अनुसार प्रयागराज महाकुंभ अपनी भव्यता और दिव्यता के साथ समापन की ओर अग्रसर हो रहा है। अब तक प्रयागराज महाकुंभ में 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने कुंभ स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
योगी सरकार की शुरू से इस महाकुंभ के आयोजन को लेकर मंशा रही है कि इस दिव्य महाकुंभ का लाभ देश-विदेश के हर सनातन धर्म प्रेमी जनता को मिले। इस दिव्य महाकुंभ के लाभ से प्रदेश की जेलों में बंद कैदी वंचित रह रहे थे, उनको भी इस दिव्य महाकुंभ का पुण्य लाभ दिलाने के लिए प्रयास किए गए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्य की प्रेरणा एवं कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के निर्देशानुसार जिला कारागार मथुरा में प्रयागराज से गंगा जल मंगवाकर सभी पुरुष एवं महिला बंदियों को स्नान कराए जाने हेतु महाकुंभ के जल को कारागार के टैंक में अंशुमन गर्ग जेल अधीक्षक के द्वारा डालकर जल को गंगा जल बनाया गया। इस अवसर पर कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के द्वारा सबसे पहले आदर्श कारागार लखनऊ में स्नान प्रारंभ कराया गया उसके उपरान्त उत्तर प्रदेश की समस्त कारगारों में बंदियों को कुंभ स्नान कराया गया।
इस अवसर पर कारापाल सुशील कुमार वर्मा, चिकित्साधिकारी डा0 उपेन्द्र पाल सिंह सोलंकी, उपकारापाल करूणेश कुमारी, दुर्गेश प्रताप सिंह व अनूप कुमार, लेखाकार चूणामणि तिवारी, शिक्षाध्यापक सुलेन्द्र चौधरी एवं फार्मासिस्ट सुभाष चन्द्र द्विवेदी तथा अन्य कारागार कार्मिक उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?






