मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

Dec 10, 2024 - 20:49
 0  19
मुख्य विकास अधिकारी ने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय का किया निरीक्षण

सिद्धार्थ नगर। मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार ने मंगलवार को कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय, डुमरियागंज का औचक निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय 01 वार्डेन, 04 फुल टाइम टीचर एवं 03 पार्ट टाइम टीचर, 01 लेखाकार, 03 रसोइया, 01 अनुचर तथा 01 गार्ड उपस्थित पाये गये। विद्यालय में साफ-सफाई सन्तोषजनक पायी गयी। एम0डी0एम0 मीनू के अनुसार भोजन में दाल, चावल तथा सब्जी बनाया गया है, जिसकी जांच मुख्य विकास अधिकारी ने की। 

उन्होंने किचन एवं स्टोर रूम में प्रयोग किये जाने वाले दाल, चावल, तेल आदि खाद्य सामग्री का अवलोकन किया। मुख्य विकास अधिकारी ने छात्राओं के शैक्षिणक स्तर का परीक्षण के साथ भोजन, खेलकूद सहित आवासीय सुविधाओं के संबंध में वार्तालाप की। उन्होंने उर्दू विषय की पुस्तक उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देश दिये कि विद्यालय परिसर में एम0डी0एम0 शेड निर्मित कराया जाये। 

मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि विद्यालय भवन का वृहद मरम्मत कार्य नीति आयोग में सी0एस0आर0 के अन्तर्गत कराया जा रहा है। निर्माण कार्य कार्यदायी संस्था यू0पी0आर0एन0एन0एस0 द्वारा बताया गया कि भवन की छत सहित प्लास्टर, फर्श, शौचालय की मरम्मत का कार्य कराया गया है। उन्होंने निर्माण कार्य का अवलोकन करते हुए अवशेष भाग में टाइलीकरण करने के निर्देश दिये।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow