लखनऊ पहुंचने पर लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत

लखनऊ। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी के राजधानी आगमन पर कांग्रेस नेताओं व हजारों कार्यकर्ताओं ने एयरपोर्ट पर स्वागत किया।
प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने बताया कि राहुल गांधी अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली जाने के लिए लखनऊ पहुंचे थे, जहां प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री अजय राय ने राहुल गांधी को पुष्प देकर स्वागत किया।
राज्यसभा में उप नेता प्रमोद तिवारी एवं अमेठी सांसद के0एल0 शर्मा, सांसद तनुज पुनिया और विधायक वीरेंद्र चौधरी, पूर्व एम.एल.सी दीपक सिंह, कोषाध्यक्ष शिव पांडे, मीडिया वाइस चेयरमैन मनीष हिंदवी, प्रवक्ता अंशू अवस्थी ने भी पुष्प एवं अंगवस्त्र देकर उनका स्वागत किया।
What's Your Reaction?






