इग्नू के बी.एस.ए. कॉलेज मथुरा केंद्र पर नए सत्र के प्रवेश शुरू, 31 जनवरी 2025 अंतिम तिथि

Jan 29, 2025 - 16:22
 0  21
इग्नू के बी.एस.ए. कॉलेज मथुरा केंद्र पर नए सत्र के प्रवेश शुरू, 31 जनवरी 2025 अंतिम तिथि

मथुरा। इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (इग्नू) ने शैक्षिक सत्र 2025 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। इच्छुक अभ्यर्थी डिप्लोमा, स्नातक (बीए, बीकॉम, बीएससी, बीबीए,  बीसीए) एवं परास्नातक (एम, एमबीए) पाठ्यक्रमों में प्रवेश ले सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 31 जनवरी 2025 निर्धारित की गई है।

बी.एस.ए. कॉलेज इग्नू अध्ययन केंद्र की समन्वयक प्रो. डॉ मधु त्यागी ने बताया कि इच्छुक छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट www.ignou.ac.in  पर जाकर समर्थ पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। प्रवेश प्रक्रिया और पाठ्यक्रम से जुड़ी विस्तृत जानकारी महाविद्यालय की वेबसाइट www.bsacollege.co.in पर भी उपलब्ध है।

इग्नू के अंतर्गत छात्र किसी अन्य विश्वविद्यालय में अध्ययनरत होते हुए भी इग्नू के पाठ्यक्रम में प्रवेश ले सकते हैं। यह उन छात्रों के लिए विशेष रूप से लाभकारी है जो अपनी शिक्षा को नए आयाम देना चाहते हैं।

अधिक जानकारी के लिए छात्र बी.एस.ए. कॉलेज, मथुरा स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र में संपर्क कर सकते हैं। महाविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ0 रवीश शर्मा ने बताया कि प्राचार्य डॉ. ललित मोहन शर्मा के निर्देशन में यह सूचना जारी की गई है, जिससे अधिकतम छात्र-छात्राएं इस अवसर का लाभ उठा सकें। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow