‘पोषण भी पढाई भी’ योजनान्तर्गत आँगनवाडी कार्यकत्रियों का तीन दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन
अमेठी। ‘पोषण भी पढाई भी’ को लेकर राजकीय बालिका इंटर कालेज शाहगढ़ के सभागार में तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला जिला कार्यक्रम अधिकारी संतोष कुमार श्रीवास्तव एवं प्रधानाचार्य सुरेश चन्द्र शुक्ला के द्वारा बुधवार को प्रमाण पत्र देकर समापन किया गया।
बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार द्वारा पोषण एवं शालापूर्ण शिक्षा को आँगनवाडी केन्द्रों के माध्यम से और मजबूत करने के उद्देश्य से केंद्र सरकार द्वारा पोषण भी पढाई भी योजना के अंतर्गत पहले दिन पोषण दूसरे दिन पढ़ाई और तीसरे दिन पोषण और पढ़ाई पर जानकारी दी गई। पढाई भी के अंतर्गत नवचेतना, आधारशिला के राष्ट्रीय करिकुलम व प्रारंभिक बाल्यावस्था देखभाल एवं शिक्षा के बारे में खेल आधारित बिभिन्न गतिविधियों के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
सीडीपीओ शाहगढ ममता नायक ने शालापूर्ण शिक्षा की आवश्यकता एवं महत्त्व, समावेशी शिक्षा तथा आईसीडीएस विभाग द्वारा दी जाने वाली 6 सेवाओ के बारे में विस्तार से बताया। सुपरवाइजर मीरा यादव ने बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए पोषण के साथ पढाई, साथ ही गर्भवती महिलाओ की देखभाल एवं स्तनपान, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, दिव्यांग बच्चों का समावेश आदि विषयों पर आँगनवाडी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया।
सुपरवाइजर भादर सीमा सिंह ने आँगनवाडी कार्यकत्रियों को बताया की अपने अपने क्षेत्र के हर योजना का लाभ पात्रो तक अवश्य पहुचाएं साथ ही गर्भवती महिलाओं एवं कुपोषित एवं दिव्यांग बच्चों की स्क्रीनिंग करके उन्हें उचित परामर्श दिए जाने के संबंध में जानकारी दी गई।
प्रशिक्षण में स्टेट लेवल मास्टर ट्रेनर के रूप में राकेट लर्निंग संस्था से सुरेश गुप्ता, राखी गुप्ता, मीरा यादव एवं परियोजना के समस्त आगंनवाडी कार्यकत्री उपस्थित रहीं।
What's Your Reaction?