डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

Feb 27, 2025 - 21:18
 0  3
डीएम की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक हुई सम्पन्न

अलीगढ़। जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में कलैक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक का आयोजन किया गया। 

बैठक का संचालन करते हुए सीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने विगत बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में बताया कि संस्थागत प्रसव में वृद्धि के लिए गर्भवती महिलाओं को न लाने वाली आशाओं को चेतावनी पत्र जारी किया गया है, जिनमें छर्रा में 15, अतरौली में 04, गोंडा में 02, इगलास 14 एवं चण्डौस की 08 आशाएं शामिल हैं। जननी सुरक्षा योजना में जिला महिला चिकित्सालय एवं जेएनएमसी में सर्वाधिक भुगतान लंबित रहने पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए समय से भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने मातृ मृत्यु दर समीक्षा करते हुए कहा कि जब प्रसव के दौरान या उपरांत किसी मॉ की मृत्यु होती है तो उससे सरकार द्वारा संचालित सभी स्वास्थ्य सेवाओं पर प्रश्न चिन्ह लगता है, ऐसे में मातृ मुत्यु के कारणों की अच्छे से समीक्षा कर इसे न्यून किया जाए, जिले में मात्र मृत्यु दर के 04 प्रकरण पाए गए। आयुष्मान योजना में नए अस्पतालों को अनुबंधित करने के संबंध में बताया गया कि नया पोर्टल 25 फरवरी को लांच किया गया है। डीडीयू में ओपीडी और आईपीडी की संख्या घटने और 100 दिवसीय टीबी अभियान के दौरान भी एक्स-रे की संख्या में कमी होने पर डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए बहानेबाजी छोड़ डीडीयू में आमजन को उपलब्ध संसाधानों का समुचित लाभ देने के निर्देश दिए। संस्थागत प्रसव की समीक्षा में जिला महिला चिकित्सालय में प्रगति रिपोर्ट कम पाए जाने पर चिकित्सालय प्रबंधक के कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। परिवार नियोजन की समीक्षा में जिलाधिकारी ने जिले में पुरूष नसबंदी का कम प्रतिशत पाए जाने पर चिकित्साधिकारियों को निर्देशित किया कि संभ्रांत नागरिकों, अध्यापकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लक्ष्य को पूरा करने के निर्देश दिए।

अंधता निवारण की समीक्षा के दौरान सीएमओ डा0 नीरज त्यागी ने बताया कि जिले में सरकारी, निजी एवं एनजीओ के माध्यम से 60718 के सापेक्ष 47556 रोगियों का इलाज कराया गया है। डीएम ने आगामी माह में शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। आयुष्मान कार्ड की समीक्षा में सीएमओ ने बताया कि जिले में 27 शासकीय एवं 55 निजी क्षेत्र के चिकित्सालय योजना से संबद्ध हैं। जिले में 12 लाख 75 हजार 513 आयुष्मान कार्ड धारक हैं जिनमें से 15806 कार्डधारक 70 प्लस आयुवर्ग के हैं। 

उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1 लाख 63 हजार 989 मरीज योजना का लाभ ले चुके हैं और उपचार व भुगतान में प्रदेश में जिले का 11वां स्थान है। डीएम ने निर्देश दिए कि जिले के सभी पात्र व्यक्तियों के आयुष्मान बन जाएं, सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने आशाओं का लंबित भुगतान भी समय से करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण समिति के माध्यम से ग्रामों में बने स्वास्थ्य केंद्रों पर मूलभूत सुविधाओं समेत साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। आरसीएच पोर्टल की समीक्षा में डीएम ने कहा कि पोर्टल पर सभी नवजात शिशुओं का शत-प्रतिशत पंजीकरण कराएं ताकि उन्हें स्वास्थ्य सेवाओं का समुचित लाभ दिया जा सके।

इस अवसर पर सीडीओ प्रखर कुमार सिंह समेत सभी सीएमएस, एमओआईसी एवं चिकित्साधिकारी उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow