विद्युत विभाग के सब स्टेशन जामों का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण
अमेठी। जिलाधिकारी निशा अनंत व पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार सिंह ने विद्युत विभाग के सब स्टेशन जामों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सब स्टेशन की क्षमता तथा उससे दी जाने वाली सप्लाई के संबंध में जानकारी ली, जिस पर विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियर द्वारा बताया गया कि इस सब स्टेशन से 4 फीडर क्रमशः जामों हरगांव, कटारी व मवई निकलते हैं जिसके माध्यम से करीब 65 गांवों में सप्लाई दी जाती है।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने सब स्टेशन पर स्टाफ की उपस्थिति के संबंध में जानकारी ली जिस पर बताया गया की शिफ्टवार स्टाफ की उपस्थित सब स्टेशन पर रहती है वही सब स्टेशन परिसर में स्टाफ के रहने के लिए आवास बने पाए गए परंतु उनमें कोई रहते हुए नहीं पाया गया जिस पर जिलाधिकारी नहीं कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए आवासों में छिटपुट कार्य को पूर्ण कराते हुए उसमें स्टाफ को रहने के निर्देश दिए इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सब स्टेशन परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के भी निर्देश दिए।
What's Your Reaction?