किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

Mar 6, 2025 - 21:26
 0  5
किशोरी रमण स्नातकोत्तर महाविद्यालय में करियर काउंसलिंग कार्यक्रम का हुआ आयोजन

मथुरा (संवाददाता आलोक तिवारी)। शहर के सबसे पुराने और प्रतिष्ठित डिग्री कॉलेज किशोरी रमण महाविद्यालय में वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों के लिए करियर काउन्सलिंग का आयोजन हुआ। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल द्वारा महाविद्यालय में अध्ययनरत कॉमर्स के विद्यार्थियों को करियर से संबंधित मार्गदर्शन और बदलते हुए समय में विद्यार्थियों के लिए उपलब्ध अवसरों की तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने के लिए इस कार्यक्रम के आयोजन की रूपरेखा तैयार की।

कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रह कर तकनीकी मार्गदर्शन प्राप्त किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सी0ए0 राहुल चौधरी ने अपने उद्बोधन में विद्यार्थियों को सीए, सीएस, आईसीडब्ल्यूए कोर्स तथा पढ़ाई की जानकारी दी। प्राचार्य डॉ. प्रवीण कुमार अग्रवाल ने विद्यार्थियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के युग में कॅरिअर सम्बन्धी चुनौतियों से अवगत कराते हुए उनका उत्साहवर्धन कर मार्गदर्शन किया।

मुख्य वक्ता के रूप डॉ0 वीरांगना सिंह तथा डॉ0 अनिल कुमार ने एमबीए तथा अन्य वाणिज्य सम्बन्धी कोर्सेस की जानकारी दी। कार्यक्रम में वाणिज्य विभाग के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ0 मुकेश अग्रवाल, डॉ0 अनिल सक्सेना उपस्थित रहे।

कार्यक्रम की व्यवस्था डॉ0 नवीन अग्रवाल, डॉ0 अजय उपाध्याय, डॉ0 दिव्या द्विवेदी, डॉ0 खुशबू जयसवाल, डॉ0 धीरज कुमार, डॉ0 पंकज शर्मा, डॉ0 प्रभात वर्मा, डॉ0 अशोक कौशिक, डॉ0 विजय नारायण सिंह आदि का विशेष योगदान रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow